Andaman-Nicobar में Internet युग का आरंभ, जानिए समुद्र के नीचे केबल की खासियत | वनइंडिया हिंदी

2020-08-10 141

Prime Minister Narendra Modi on Sunday said interacted with Bhartiya Janata Party workers of Andaman and Nicobar Islands via video conferencing. During his interaction, PM Modi said he was confident that high-speed broadband connectivity, which is scheduled to be launched tomorrow, will help people of Andaman & Nicobar Islands to have a virtual connect with other parts of the country.

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में इंटरनेट के नये युग का आरंभ हो गया है। अंडमान-निकोबार द्वीप समूह को सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से नई सौगात मिली है। यहां केंद्र सरकार द्वारा सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई गई है, जिसके जरिए पूरे द्वीप में फोन-इंटरनेट की कनेक्टविटी बेहतर हो सकेगी। बीएसएनल के जरिए इस प्रोजेक्ट को पूरा किया गया और समुद्र के नीचे केबल बिछी है. अब जब प्रोजेक्ट पूरा हुआ है तो अंडमान-निकोबार को 400 GB प्रति सेकेंड तक की स्पीड मिल पाएगी.

#AndamanNicobar #OpticalFibre #PMNarendraModi #OneindiaHindi